दिल्ली की नाम राशि मीन है, जो एक द्विस्वभाव राशि है। इस राशि का मतलब दुबिधाजनक सिथतियों को उत्पन्न करना।
26 नवम्बर 2013 को मंगल ने कन्या राशि में प्रवेश किया है, जिसकी सप्तम दृषिट दिल्ली की राशि मीन पर पड़ रही है और चतुर्थ नजर राज्य भाव के कारक भाव दशम पर पड़ रही है। सूर्य षष्ठेश होकर वृशिचक राशि में गोचर कर रहा है। सूर्य राज्य एंव राजा का कारक है
सूर्य राज्य के कारक भाव दशम पर भ्रमण करना शुरू कर देगा उस समय सेनापति मंगल की चतुर्थ दृषिट सूर्य पर अपना आधिपत्य स्थापित करेगी और साथ में दिल्ली की लग्न पर भी अपना प्रभुत्व प्रबलता से बनायें रखेंगी। जिस कारण दिल्ली राजा के प्रभुत्व से वचिंत होकर सेनापति के आधाीन हो सकती है अर्थात राष्ट्रपति शासन लगने की सम्भावना नजर आ रही है और 18 अप्रैल से 25 मर्इ के मध्य दिल्ली विधान सभा के दोबारा चुनाव हो सकते है।
2015-2018 Copyright Astromagic.in - The Bright Future